कोरबा – नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है, लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है, मरीजों को मनोवैज्ञानिक सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में नर्स से बेहद मदद करती है। आज के इस दिन को मना कर नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है।
इसी कड़ी में जिले के कुसमुंडा क्षेत्र स्थित विकास नगर एवं आदर्श नगर डिस्पेंसरी में भारतीय मजदूर संघ( बीएमएस) के द्वारा नर्सों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर द्वारा करते हुए सभी नर्स स्टाफ द्वारा समाज में किए जा रहे सहयोग भावना रहित कार्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सभी नर्सों को गुलाब का फूल, गमछा और मिठाई देते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टिकेश्वर सिंह राठौर, अमिया मिश्रा, किरण चंद्रा, यशवंत साहू, के पी पाटले, आर के कश्यप, रवि चौबे, अनिल गुप्ता, कैलाश नायक, दीपक कुशवाहा, विजय, दिलीप यादव, बॉबी वर्मा आदि मौजूद रहे।