
कवर्धा/कबीरधाम: कुंडा में कॉलेज व शक्कर फैक्टरी की मांग को लेकर जोगी जनता कांग्रेस ने किया घेराव
कबीरधाम। पंडरिया के कुंडा क्षेत्र में कॉलेज और शक्कर फैक्ट्री की मांग को लेकर जोगी जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया कुंडा क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने के कारण कुंडा क्षेत्र के बच्चे दूर दूर तक कॉलेज पढ़ने जाते हैं।दूरी होने के कार अभिभावकों ने पढ़ाई बंद करा दिया जाता है।यदि कुंडा में ही कॉलेज खुल जाता है तो इस क्षेत्र के सभी बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा इन मांग को लेकर वर्षो से मांग किया जा रहा था कॉलेज और शक्कर फैक्ट्री के मांग को लेकर तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया।