
कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या व भारत में जैन मंदिरों पर हो रहे कब्जे के विरोध में कोडागांव जैन श्री संघ ने निकाली महा रैली
कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या व भारत में जैन मंदिरों पर हो रहे कब्जे जैन मुनियों के एक्सीडेंट के विरोध में धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी कोडागांव सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष हरीश गोलछा टीएमके मनोज जैन ओस्तवाल कोषाध्यक्ष मांगीलाल संचेती समस्त पदाधिकारी गण व सदस्यों द्वाराअपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विशाल मौन महारैली
सकल जैन श्री संघ के ओसवाल भवन प्रांगण से सभ्यता व शांतिपूर्ण दो दो की लाइन बनाकर मेन रोड ह्रदय स्थल राम मंदिर बस स्टैंड होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम सुश्री स्वाति नेताम नायब तहसीलदार कोडागांव को ज्ञापन सौंपें यह जानकारी सकल जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी जीतूभाई गोलछा ने दी