Chhattisgarhछत्तीसगढ

कमरीद में गबेल कुर्मी समाज महासभा व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न

जिला रिपोर्टर सक्ती – उदय मधुकर

सक्ती : गबेल कुर्मी समाज महासभा व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह ग्राम कमरीद में सम्पन्न हुआ । 27 फरवरी की रात्रि में संपन्न हुए इस विशेष कार्यक्रम में आयोजकों ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर आगे आगे बढ़ने का निश्चय किया । इतना ही नहीं समाज में लोगों के बीच अनुशासन बढ़ाने समाजिक पदाधिकारियों द्वारा नियमों में संशोधन व सुझाव आदि पर चर्चा किया गया। गबेल समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार गबेल, सचिव राहुल गबेल, कोषाध्यक्ष हिरामन गबेल सहित समाजिक पदाधिकारियों के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल डोडकी ने बताया कि इस आयोजन में सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन छात्र-छात्राओं में प्रथम पुरस्कार दस हज़ार रू व प्रशस्ति पत्र संध्या गबेल पिता भागीरथी कोरबा , द्वितीय पुरस्कार चार हजार रू व प्रशस्ति पत्र तिलेश गबेल जीवनलाल गबेल भुरकाडीह, तृतीय पुरस्कार दो हजार पांच सौ मनीष कुमार गबेल पिता अश्विनी साजापाली को मिला। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में प्रथम पुरस्कार सात हजार एक सौ किशन गबेल पिता संजय गबेल तिऊर, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार पांच सौ नीतिका पिता कालेश्वर तिउर तृतीय पुरस्कार दो हजार एक सौ नीलम गबेल पिता सुरेंद्र गबेल डोडकी को प्रदान किया । इसी प्रकार कक्षा आठवीं में प्रथम पुरस्कार तीन हजार पांच सौ करन कुर्मी पिता भगवान प्रसाद जाटा , द्वितीय पुरस्कार दो हजार दो सौ मनीष कुमार पिता अरुण कुमार कुम्हारी कला तृतीय पुरस्कार दो हजार यमन कुमार पिता ओमप्रकाश अमरुआ को मिला। कक्षा पांचवी में प्रथम पुरस्कार चंचल गबेल पिता जागेश्वर प्रसाद गबेल डोडकी , द्वितीय पुरस्कार प्राची वर्मा पिता पदुम वर्मा नवाडीह , तृतीय पुरस्कार पंद्रह सौ सिमरन गबेल पिता लकेश्वर कुम्हारी कला ने प्राप्त किया । इस अवसर पर‌ भूपेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवि गबेल, केवल लाल गबेल,नारायण गबेल, पूर्व सचिव गौरीशंकर गबेल ने सराहनीय कार्य बतलाया समाज के वरिष्ठजन कृपा राम गबेल, गंगाराम गबेल, कीर्तन गबेल,सूरज गबेल दिलीप गबेल लच्छनपुर ,तिलक गबेल,धरमू गबेल, सुरेंद्र गबेल, मंशा राम गबेल, पुष्पेंद्र गबेल, चंद्र कुमार गबेल, हुलास गबेल, भागीरथी गबेल,मोहना गबेल,समाज के उपाध्यक्ष,खंड अध्यक्ष,पंच गण पदाधिकारी गण व भारी संख्या में समाजिक बंधू उपस्थित रहे।