ऑस्कर विनिंग नाटू-नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन:’आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो’ सॉन्ग मचा रहा धूम;सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद से पूरी दुनिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स इतने कैची हैं कि इसकी तर्ज पर अन्य भाषाओं में भी गाने बनाए जा रहे हैं। इस गाने की म्यूजिक बीट पर छत्तीसगढ़ी भाषा में भी गाना बन गया, जिसके बोल नाचो-नाचो हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रदेश के लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड पर शूट किया गया। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें लिरिक्स को ट्रांसलेट कर इस पर छत्तीसगढ़ी फ्लेवर दिया गया है।
नाचो-नाचो गाने की प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला पेशे से एक सीनियर प्रोफेसर हैं, जो सांख्यिकी विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फेमस और अच्छे गानों को छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करना पसंद है। सिंधु ने इसके पहले भी पुराने गाने न मुंह छुपा के जिओ का भी छत्तीसगढ़ी अनुवाद किया है।
सिंधु शुक्ला बोलीं कि, नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया, तब उन्होंने इस गाने को सुना। जिसके बाद उनका मन इसे छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने का हुआ। उन्होंने दक्षिण भारतीय गाने के नाटू-नाटू लिरिक्स को नाचो नाचो कर दिया। साथ ही इस गाने में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और भाषा-बोली में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को जगह दी। इस गाने की एक लाइन आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो से गाने की शुरुआत हुई। आगे कई अलग-अलग शब्दों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आम जनजीवन को बताने की कोशिश की गई।