Chhattisgarh

उत्कल समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सावन उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

 

जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग की महिला विंग द्वारा पनारापारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।जिसमें उत्कल समाज की महिलाओं ने *एक पेड़ मां के नाम* के तहत पौधा रोपण किया ।जिसमें फूल एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया ।

 

उत्कल समाज की महिला विंग की अध्यक्षा शुभ्रा दास ने बताया उत्कल समाज के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया,उन्होंने बताया कि जो फल फूल पौधे यहां लगाए गए हैं वे सब ईश्वर को समर्पित होंगे । जिसके साथ महिलाओं ने सावन उत्सव भी मनाया ,समाज की सचिव निरुपमा दास ने बताया कि आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए बस्तर जिले के ट्री मेन संपत झा द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये, जिसके लिए समाज द्वारा बहुत बहुत आभार ।
समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमति रजनी दास ने बताया कि पवित्र श्रावण मास पर किया गया बहुत सुंदर आयोजन है ।जिससे हम सब बेहद आनंदित है । उन्होंने बताया कि आज जो पौधे लगाए जाएंगे उनका संवर्धन और संरक्षण भी समाज की महिलाओं द्वारा लगातार किया जाता रहेगा । कार्यक्रम में उत्कल समाज के अध्यक्ष राजेश दास उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी सचिव सुमित महापात्र एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारीयों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया ।