
उत्कल समाज बस्तर जिला आम सभा की बैठक संपन्न . नए पदाधिकारियों का चुनाव मतदान प्रक्रिया से किए जाने पर आम सहमति..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24.उत्कल समाज बस्तर जिला द्वारा आज आमसभा की बैठक आहूत की गई थी जिसमें समाज के पदाधिकारी सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, सर्वप्रथम समाज के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष सुरेश दास ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, एजेंडा के तहत समाज के पदाधिकारियों के संबंध में चर्चा की गई , समाज के बायलाज के तहत 2 वर्षों में चुनाव प्रस्तावित रहा ,परंतु विगत लगभग तीन वर्ष कोराना काल की वजह से समाज के पदाधिकारियों का चुनाव नहीं कराया जा सका, इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,अब चुंकी स्थितियां सामान्य है और पूर्व पदाधिकारियों ने स्वयं चुनाव पर पहल किया है , उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से इस बार पहली मर्तबा मतदान प्रक्रिया द्वारा पदाधिकारियों का चुनाव किया जाना प्रस्तावित किया गया, वर्तमान समाज के पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी लंबा रहा, जिसमें उन्होंने समाज के हित में महत्वपूर्ण कार्य किए ,कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा , अपने कार्यकाल में उत्कल भवन का जीर्णोद्धार उन्नयन सहित उपरी मंजिल के कार्यों को संपादित किया, और निर्माण कार्य वर्तमान में भी जारी है,, आज के आमसभा में समाज के पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही दो अन्य विंग महिला विंग व युवा विंग मनोनयन पर भी चर्चा की गई, समाज के सदस्यगण सदस्यता अभियान के तहत अपने नाम जुड़वा कर इस मतदान प्रक्रिया सहित चुनाव में भी हिस्सा ले सकते हैं ,वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹100 ,आजीवन सदस्यता शुल्क ₹1000 निर्धारित की गई है, 30 जून तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, समाज के अधिक से अधिक सदस्य, सदस्यता लेकर समाज को संगठित और सुदृढ़ करने पदाधिकारियों ने आह्वान किया है, आम सभा में कार्यवाहक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है शशि शेखर रथ, श्री शिव मिश्रा ,श्री बिपिन बिहारी दास नई पदाधिकारियों के गठन तक समाज का दायित्व संपादित करेंगे.।