इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बटालियन 80 में जाकर सैनिक भाइयों की कलाई पर बांधी राखी*
सैनिकों को राखी बांध मांगा रक्षा का वचन*


जगदलपुर -inn24( रविंद्र दास)-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा जगदलपुर स्थित बटालियन 80 में शनिवार को हमारे सैनिक भाइयों के लिए इनर व्हील क्लब की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया। बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाए, आरती उतारी,मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बाँधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।