Chhattisgarh

आस्था के महापर्व छठ पूजा बस्तर सहित देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया ..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)_चार दिनों तक मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की चौथे दिन आज उगते सूर्य को अर्ध देकर देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से त्योहार मनाया गया।  लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए_खाए, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य एवं चौथे और अंतिम दिन छठव्रतियों ने उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठी मईया का कथा सुनकर इस महापर्व का समापन किया,बड़ी संख्या में छठव्रती उदीयमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर पहुंचे और नदी, तालाबों और पोखरों में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की, इस चार दिनों तक चलने वाली महापर्व छठ पूजा के दौरान व्रतियों द्वारा स्वच्छता एवं शुद्धता का ध्यान रखते हुए विधि विधान से  छठी मईया की पूजा की जाती है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व सांसद बस्तर महेश कश्यप प्रातः घाट पर पहुंच कर छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी  ,,

किरण देव ने कहा लोक आस्था एवं सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठी मैया एवं भगवान भास्कर आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाएं, यही प्रार्थना करता हूं। छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

“वहीं सांसद महेश कश्यप ने कहा भगवान आदित्य व छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी को सुख-सौभाग्य, समृद्धि व तेजस्विता प्रदान करें”।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *