
रविन्द दास
जगदलपुर inn24..आज सुबह तड़के प्रातः 5:00 बजे आम से भरी हुई ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई..
घटना चांदनी चौक महारानी अस्पताल के नजदीकी है. आम से भरी हुई ट्रक .
ड्राइवर को झपकी आने पर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई ..
सीएसपी विकास कुमार ने बताया ड्राइवर कंडक्टर समेत 5 लोग ट्रक पर सवार थे .
.सभी सकुशल हैं जान माल की कोई नुकसान नहीं.
ड्राइवर को झपकी लगने पर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. .
इस दौरान सीएसपी विकास कुमार स्वयं मौके स्थल पर पहुंचकर ट्रक को हटाकर आवागमन सुचारू करने जवानों को निर्देशित किया..