AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalTaza Khabar

आम लोगों के आने जाने वाले रास्ते को किया गया बंद, पार्षद और ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

सतपाल सिंह

आम लोगों के आने जाने वाले रास्ते को किया गया बंद, पार्षद और ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार..

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर और विकास नगर कॉलोनी को बस्ती और कपाटमुडा क्षेत्र से जोड़ने वाले एक मात्र मार्ग को बंद कर दिया जा रहा है,जिसकी शिकायत लेकर क्षेत्र के पार्षद और ग्रामीण बीते सोमवार को कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी समस्या से अपर कलेक्टर को अवगत कराया इसके बाद अपर कलेक्टर ने कटघोरा एसडीएम को पत्र फॉरवर्ड करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।आईए जानते हैं क्या कुछ लिखा है इस शिकायती पत्र में ख.नं. 766/1 766 766/ 766/8 766/9 एवं 847 रकबा कुल 975 भूमि को आम रास्ता के रूप में कलेश्वर कुजूर द्वारा बन्द किये / अवरुद्ध के संबंध में ग्राम भैरोताल जो कि नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 58 के अन्तर्गत स्थित हैं। उक्त भूमि जो की विगत 50 वर्षों से आम रास्ता के रूप में उपयोग किया जा रहा है। उक्त रास्ता पूर्व में चमरा सिंह पिता सतराम एवं लक्ष्मण सिंह पिता समय लाल के नाम पर दर्ज था। इसके पश्चात् 2014 में कलेश्वर कुजूर द्वारा अपने पुत्र एडकीन कुजूर के नाम पर, उक्त भूमि को क्रय किया गया है, वर्तमान में लगभग 200 मीटर का मार्ग कुजूर द्वारा क्रय कि गई भूमि पर स्थित है, जो कि विगत 50-60 वर्षों से बस्ती वासीयों द्वारा दैनिक उपयोग हेतु (कपाटमुड़ा बस्ती व परसाभाटा बस्ती से बाजार, विकास नगर, रेल्वे स्टेशन एवं स्कूल जाने का एकमात्र रास्ता हैं।) इसे आम रास्ता के रूप में उपयोग किया जा रहा है। एवं पूर्व में नगर निगम के द्वारा इसमें सी सी रोड का निर्माण कराया गया था, जो की अभी मरम्मत योग्य हो गया है। कलेश्वर कुजूर द्वारा समय-समय पर आम रास्ता को अपना बताते हुये, बाधित किया जाता है (बस्ती वासीयों को झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती हैं) एवं खम्बा, केशीन, तार से घेर कर मार्ग को बन्द कर दिया जाता है, जिससे बस्ती वालो के विरोध के चलते बस्ती वासीचों द्वारा आम रास्ता को आने जाने के लिए पाबरदस्ती खोला जाता है। दिनाँक 04.12.2024 को कलेश्वर कुजूर द्वारा आम रास्ता को बलात, फेशीग, वायर से घेर कर लगभग 15 खम्भे खड़े कर आम रास्ता को बन्द कर दिया गया, विरोध के चलते बस्तीवासीयो द्वारा खम्भों को हटा कर आम रास्ता को चालु कराया गया है।अतः महोदय से निवेदन है कि आग रास्ता को बन्द करने या अवरूध्द करने पर आई.पी.सी. की धारा 283 के तहत् कार्यवाही का प्रावधान है, कृपया उचित कार्यवाही कर आम रास्ता को अवरूध्द होने से रोकने की कार्यवाही की जाये, बस्ती वासीयों को इस समस्या से निजात दिलाये।समस्त ग्रामवासी – परसाभाटा, कपाटमुडा (सुराकछार) .. देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=A_Bk9baei11vndUE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *