*आबकारी वृत्त जैजैपुर द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही*

सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में पुरा जिला भर मे अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी कड़ी मे आज दिनांक 28/12/25 को आबकारी वृत्त जैजैपुर में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा ग्राम रायपुरा भाटापारा में बांधा तालाब किनारे व्यक्ति द्वारा चढ़ी भट्टी से महुआ शराब बनाने की सूचना पर मय स्टाफ तत्काल बांधा तालाब पहुंचने पर एक चढ़ी भट्टी से बनी पांच लीटर क्षमता वाली 05 नग प्लास्टिक जरीकेन में भरी 25 लीटर व 03 नग प्लास्टिक पन्नी में भरी 17 लीटर कुल मात्रा 42 लीटर महुआ शराब को सता नन्द कुर्रे पिता चंदवा उम्र 52 वर्ष के संज्ञान आधिपत्य से जप्त कर धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया ।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार , आब मु आर रघुनाथ पैकरा ,आबकारी स्टाफ परसराम कहरा , कमलेश यादव, भारती का सराहनीय योगदान रहा ।





