आप नेत्री प्रदेश प्रवक्ता पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला गाली-गलौज छेड़खानी की घटना.. सुनियोजित षड्यंत्र की आशंका f.i.r की मांग..

जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )आम आदमी पार्टी नेत्री प्रदेश प्रवक्ता बस्तर लोकसभा सेक्रेटरी तरुणा साबे बेदरकर ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है.. महिलाएं असुरक्षित है,गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्वों का राज चल रहा .. ,पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा जब पार्टी नेताओं से जब इस प्रकार का व्यवहार पुलिस द्वारा की जा रही है ..तो आम आदमी के विषय में तो भगवान ही मालिक है.. अपने ऊपर हुए घटना पर बयान देते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर कैंपेन की जा रही है इसी तारतम्य में आसना के पास अपने प्रचार रथ से वह प्रचार कर रही थी तभी कुछ असामाजिक तत्व के लोग पहले उनके प्रचार वाहन जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पोस्टर लगा है उसे फाड़ा और अश्लील गालियां दी उसके पश्चात उन पर भी मारपीट और छेड़खानी और गाली गलौज की ..आप नेत्री का कहना है कि सुनियोजित तरीके से यह हमला किया गया जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने वे सिटी कोतवाली पहुंची तो उनका f.i.r. नहीं लिखा गया ..
साथ ही उन्हें यह कहा गया कि कल आप को सुबह थाने में बुलाया जाएगा. परंतु समाचार लिखे जाने तक उन्हें किसी प्रकार का बुलावा नहीं आया है.. उन्होंने बताया कि वह अब इस मामले पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनके संज्ञान में यह बातें लाएंगी..
Inn 24 चैनल वीडियो की पुष्टि नहीं करता आप नेत्री द्वारा वीडियो उपलब्ध कराई गई है जिसे जस का तस प्रसारित कर रहे है