
अलीगढ़ में बरला के गांव गाजीपुर में सोमवार को पति द्वारा पत्नी सपना की हत्या में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पति के गुस्से को उजागर किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गौर करें तो पति ने पत्नी को गड़ासे से 11 वार किए। इस दौरान गर्दन, कान, चेहरा और कंधा तक काटा और तब तक प्रहार करता रहा, जब तक वह मर नहीं गई। पोस्टमार्टम के बाद शव ससुरालियों को सौंप दिया गया है। पति को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि गाजीपुर के मोहित उर्फ बबलू पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक कपड़े पहनकर छत पर जाने पर गड़ांसे से बेरहमी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। चूंकि सपना के पहले पति की मौत हो चुकी है और बिना शादी किए सपना व मोहित दंपती की तरह साथ रह रहे थे।
उसकी हत्या के बाद पुलिस अभी तक उसके मायके पक्ष का सुराग नहीं लगा पाई है। सीओ बरला के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शव ससुरालियों को सौंपा गया है। मायके पक्ष के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।