आदिवासी युवा सांसद दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त..बस्तर में कांग्रेसियों में खुशी की लहर.

जगदलपुर inn24.युवा आदिवासी नेता सांसद दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस संगठन अध्यक्ष नियुक्त,
कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दीपक बैज की नियुक्ति की है वहीं मोहन मरकाम को इस पद से मुक्त किया गया..
गौरतलब है कि दीपक बैज प्रखर वक्ता उच्च शिक्षित दो बार के विधायक व सांसद हैं
उनकी एक अपनी विशिष्ट शैली है वे राजनीति के सीढ़ियों पर लगातार सफलता के नए मुकाम हासिल करते आ रहे हैं एनएसयूआई से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की..
2009 मे युवा कांग्रेस के महासचिव के पश्चात 2013 में विधानसभा टिकट मिली जिसमें उन्होंने जीत हासिल की उसके पश्चात 2018 में पुनः उसी सीट पर विधायक बने .
इस दौरान उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता रहा..
2019 में बस्तर लोकसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया. मोदी लहर के बावजूद दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव में 39000 वोटों से जीत हासिल की..और कांग्रेस का परचम लहराया!
सड़क से संसद तक की लड़ाई में उन्होंने कांग्रेस के धुरंधर वक्ता के रूप में अपनी वशिष्ठ छाप छोड़ी है ..
जिसका परिणाम आज प्रदेश के संगठन के अध्यक्ष पद पर सुशोभित किए गए..
उनके अध्यक्ष नियुक्ति पर बस्तर सहित प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह उमंग और हर्ष है..
कल रात्रि को जैसे ही उनकी नियुक्ति की खबर बस्तर के कांग्रेसी नेताओं को मिली .
कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा राजीव भवन के सामने जोरदार आतिशबाजी की गई और उन्हे बधाइयां देने का सिलसिला लगातार जारी है..
बस्तर पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है..
दीपक बैज की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी साथी पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रति जताया आभार ,.
उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने सुस्वागतम दीपक जी शुभकामनाओं के साथ बधाई संदेश प्रेषित किया..
दीपक बैज की अग्नि परीक्षा 2023 विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ सत्तासीन करना होगा..दीपक बैज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं वे उनकी पहली पसंद बताए जाते हैं.. सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल हो तो निश्चित ही परिणाम सकारात्मक होगें .