
हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शनिदेव महराज नवग्रहों के स्वामी है और अपने भक्तो पर ग्रहों की वजह से आने वाले हर संकट से रक्षा करते हैं… आदर्श नगर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री शनिदेव जी का जन्मोत्सव… देंखे वीडियो…
कोरबा – जिले कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर स्थित शनिदेव मंदिर में बीते शुक्रवार को भगवान शनिदेव जी का जन्मदिन बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः से ही भगवान शनिदेव की आराधना के लिए क्षेत्र के भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, मान्यता है कि शनिदेव महराज नवग्रहों के स्वामी है और कुसमुंडा स्थित शनिदेव महराज को भक्त कुसमुंडा के राजा के रूप में पूजते हैं। इस अवसर पर मंदिर को पूर्णतः साज सज्जा से सुसज्जित कर के भगवान शनिदेव की कथा का आयोजन किया गया था, व्यास मंच के द्वारा पावन शनिदेव महराज एवं वट सावित्री की कथा को पूज्य आशीष महराज जी के सुमधुर वाणी से श्रवण कराया गया।
साथ की सारंगढ़ से आए केशव साहू की सांवरिया मुजिकल ग्रुप के द्वारा बहुत की सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई, विधि विधान से शनिदेव तैल अभिषेक किया गया, देर शाम भोग भंडारे कार्यक्रम भी चलता रहा।
इस अवसर पार्षद शाहिद कुजूर भगवान शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना कर कुसमुंडा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । पूरे कार्यक्रम में मंदिर पुजारी श्री सीताराम महराज, गुरुशरण राजपूत, के के चंदेल, पार्षद शाहिद कुजूर, राजू दीवान, शशिभूषण सिंग, राजेश्वर जायसवाल , संजय शर्मा, लक्की चंदेल, कुलदीप साहू, रामशरण साहू , लोचन राठौर , नंदकुमार यादव , जितेंद्र राठौर, अजय साव , कला देवी ठाकुर , पुष्पलता जायसवाल, कृष्णा यादव, उर्मिला साहू ,सुभद्रा सिंह, लक्ष्मी केशरवानी, एवं नगर के समस्त भक्त गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।