आत्महत्या करने से पहले SECL कर्मी की पत्नी ने लिखा सुसाइड नोट, देर शाम घर पर लगा ली थी फांसी….

खबर अपडेट/

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर एम 931 निवासी एस ई सी एल कर्मी नंद किशोर श्रीवास की 44 वर्षीय धर्मपत्नी लक्ष्मी श्रीवास ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना मिलने पर कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, एसआई संत राम सिन्हा,आरक्षक संजय तिवारी और विशाल वर्मा मौके पर पंहुचे। बताया जा रहा है की मृतिका ने आत्महत्या करने से पूर्व एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है की वह अपनी मौत की स्वयं जिम्मेदार है परिवार के किसी भी सदस्य को मेरी मौत का जिम्मेदार ना माना जाए। वहीं परिजनों के मुताबिक मृतिका मानसिक रूप से बीमार थी, इसी अवसाद से ग्रसित होकर महिला ने फांसी लगा ली। घटना के दौरान मृतिका घर पर अकेली थी। मृतिका का पति नंद श्रीवास एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में वेल्डर के पद में पदस्थ है, बीते लगभग 6 माह पूर्व ही भटगांव से स्थानांतरित होकर कुसमुंडा आए थे। रात अधिक हो जाने की वजह से मृतिका का शव विकास नगर स्थित मरचूरी में रखा गया,आज बुधवार की सुबह एएसआई संत राम सिन्हा आरक्षक विशाल वर्मा हॉस्पिटल पंहूचे जहां शव मर्ग विवेचना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखद हादसे के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *