आड़ावाल में 40 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा प्रवेश
किरणदेव ने भगवा गमछा व फूलमाला पहनाकर युवाओं का किया स्वागत
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल व प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मतदान की तिथि को गिनती के दिन शेष है, सो विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी जनता की शरण में है। गुरूवार को शहर से लगे ग्राम पंचायत क्षेत्र आड़ावाल में 40 कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। जगदलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी किरणदेव ने युवाओं का भाजपा का गमछा व फूल माला पहना कर अभिनंदन किया और भाजपा प्रवेश कराया। किरणदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र हित में किये जा रहे कार्य व आमजनों की बेहतरी के लिये लगातार चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं से युवा प्रभावित हो रहे हैं और भाजपा की रीति नीति को अंगीकार करने पार्टी में शामिल हो रहे हैं। भाजपा की पहचान व शक्ति कार्यकर्ता ही हैं। आड़ावाल में युवाओं के भाजपा प्रवेश के दौरान प्रदीप देवांगन, सुब्रतो विश्वास, राजेश शर्मा, विक्रम नायडू आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।