आज से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म, महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रुपए प्रतिमाह…

आज से लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म भरे जाएंगे । इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। फॉर्म भरने के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे । इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसका लाभ लेने के लिए कोई प्रमाण पत्र नहीं देना होगा। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 5 बर्ष में 60000 करोड़ की राशि पात्र बहनों के बीच आवंटित किया जाएगा।

लाडली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेंगे। इस तरह राज्य सरकार सालभर में लाभार्थियों को 12 हजार रुपये देगी. योजना के लिए सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है। यह राशि अगले 5 साल में इस योजना के लाभार्थियों के लिए खर्च की जाएगी।

लाडली बहना योजना के लाभ

  • निम्न बर्ग के साथ साथ मध्यम बर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • Ladli Bahana Yojana के तहत हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • यदि महिला बुजुर्ग (60 वर्ष से अधिक आयु) है तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन योजना की ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 भी दी जाएगी।
  • योजना से मिलने वाली धनराशि मध्य प्रदेश की लाडली बहना की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी।
  • ऑफलाइन तरीकों से आसान पंजीकरण प्रक्रिया।
  • हर लाडली बहन योजना लाभार्थी के खाते में हर महीने की 10 तारीख को पैसा पहुंच जाएगा।
  • इस योजना से मध्य प्रदेश की बहनें आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • CM Ladli Behna रजिस्ट्रेशन फॉर्म होली ओर रंगपंचमी के बाद 25 मार्च से अप्रैल 2023 के अंत तक भरे जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (CMLBY) के चयनित उम्मीदवारों को हर महीने की 10 तारीख को उनके बैंक खाते में 1000 रुपये मिलेंगे।
  • इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 5 बर्ष में 60000 करोड़ की राशि पात्र बहनों के बीच आवंटित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *