आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम आयोजित

चांपा – भारतवर्ष ने वर्षों की गुलामी से आजादी अपने वीर सपूतों, नागरिकों, हर वर्ग,उम्र और क्रांतिकारीयों के अविस्मरणीय योगदान की बदौलत हासिल किया है। आज हर घर पर लहराता तिरंगा उसी हौसले और देशप्रेम की अलख जगाता है इसलिए स्वतंत्रता दिवस की सुरभि गांव, नगर सहित पूरे देश में फैलती है चाम्पा सेवा संस्थान भी उसी भावना से प्रेरित होकर विगत 9 वर्षों से देश के वीर शहीदों, जवानों, आंतरिक सुरक्षा में तैनात जाबांज सैनिकों का अभिनंदन ,पावन स्मरण देशभक्ति गीतों की पुष्पांजली अर्पित करता है,नगर के वीर शहीद स्मारक थाना चौक पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम से देशभक्ति गीतों की स्वरांजली श्रृंखला इंडियन आइडल फेम शिव चौधरी के गणेश वंदना से प्रारंभ हुई, राजकीय गीत अरपा पैरी के धार धीरज सोनी ने प्रस्तुत किया,आगे की गीत कड़ी डॉ रवि सराफ आओ बच्चों,कर चले हम फ़िदा युगल गीत संदेशे आती है,अब के बरस,, महावीर सोनी चिठ्ठी आई है,कौशलेश क्षत्री मैं देश नहीं झुकने दूंगा युगल जलवा जलवा,मेरा कर्मा तु, सत्यनारायण श्रीवास मेरे देश की धरती,ओ देश मेरे,उदयशंकर देवांगन मेरा मुल्क मेरा देश युगल जलवा जलवा, मोहम्मद इस्माइल शेख वतन पे जो, झरना प्रधान ऐ मेरे वतन के लोगों,सारे जहां से अच्छा, युगल मेरा कर्मा तु,, सुनील वनकर देखो वीर जवानों अपने,पवन कुमार ऐ मेरे प्यारे वतन,अनमोल स्वर्णकार ऐ वतन वतन शिव चौधरी जहां डाल-डाल पर .के सुरों से जुड़कर मां भारती का पुष्पहार बन गई इन सभी गायकों का कोसा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के निवर्तमान भारतीय सेना के आफिसर, सुबेदार जवाहर यादव,असीम धर दीवान, प्रवीण राठौर, अरुण यादव, बैजनाथ राठौर, देवेंद्र राठौर, धर्मेन्द्र साहू, रामकिशन, भरत देवांगन, दीपक यादव, रामगोपाल जायसवाल, परदेशी कहरा, अशोक राठौर पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के जवान उपस्थित थे जिनका संस्थान के महिला विंग ने स्मृति उपहार से सम्मान किया, पुलिस बल के नेतृत्व अधिकारी एडिशनल एस पी अनिल सोनी, चांपा एस डी ओ पी यदुमणि सीदार, थानेदार मनीष परिहार का भी ससम्मान कर स्थानीय चांपा थाना में पदस्थ सैनिको अभिनंदन कर नागरिक सेवा हेतु आभार प्रकट किया गया, मा, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने स्मारक स्थल पर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया, नगर वासियों को बधाई, शुभकामनाऐं देते हुए गायकों का उत्साहवर्धन किया, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, गणेश श्रीवास, सुनील साधवानी ने भी स्वाधीनता दिवस की बधाई देकर देश के वीर शहीदों का पावन स्मरण किया कार्यक्रम में भारतगाथा के माध्यम से संस्थान सचिव सुनील वनकर ने प्रस्तुत देशभक्ती गीतों की भूमिका बांधी, गरिमामय कार्यक्रम का शानदार संचालन संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा एवं आयोजन को प्रशंसनीय बनाने प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट संस्थान अध्यक्ष मनोज मित्तल ने किया। राष्ट्रीय पर्व को इंद्रधनुषी आभा से सुशोभित करने महिला विंग के सदस्य अन्नपूर्णा सोनी, पदमा शर्मा,रजनी सोनी,सरिता सोनी,प्रियंवदा पांडे,वंदना पांडेय, आराधना श्रीवास,ज्योति वनकर, श्वेता राठौर ,धार्वी देवांगन, मणिमाला शर्मा,गुंजा देवांगन गीतांजलि गुप्ता,पुनम राय, अंजली सराफ,कमला देवांगन, कालिंदी देवांगन,मधुलता देवांगन, ज्योति जीतू सोनी, कुसुम सोनी, ज्योति अशोक सोनी , मुन्नी देवांगन,शारदा सिंह राजपूत, राधिका सोनी एवं संस्थान के प्रमुख सदस्य सिद्धनाथ सोनी,सत्यनारायण सोनी,राम खुबवानी, प्रदीप देवांगन,गणेश श्रीवास , भुवनेश्वर राठौर, सोनू खुल्लर, शिवकुमार नंदनवार, मनोज विरानी पप्पू भाई, पंकज राय, गिरीश मोदी, सुधांशु धर दीवान, बजरंग देवांगन, संजय दुबे, अभिषेक वनकर, सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति देकर अभिनंदनीय सहयोग प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *