Chhattisgarh
आगामी 10 अप्रैल को विश्व के पूरे सिंधी समाज के घरों में बनेगा कढ़ी चावल ..विश्व सिंधी दिवस में एकता का परिचय देगा सिंधी समाज .
जगदलपुर inn24- श्री पूज्य सिन्धी पंचायत जगदलपुर ने आगामी 10 अप्रैल को *विश्व सिंधी दिवस* पर पूरे विश्व के सिंधी समाज की से अपील की है कि आगामी 10 अप्रैल को अपने अपने घरों में कढ़ी चावल बना कर पूरे विश्व में एकता का परिचय देकर राष्ट्र को मजबूत करें.
*अपील*
श्री पूज्य सिन्धी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने पूरे विश्व के सिन्धी समाज सदस्यों से आगामी 10 अप्रैल को *विश्व सिंधी दिवस* के दिन अपने अपने घर में कढ़ी चावल बनाने की अपील की है, साथ ही शाम को घर के आँगन में रंगोली डाले एवम दीप जलाकर सिंधियत दिवस मनावे।