
जगदलपुर inn24. शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा अपने त्यागपत्र के पश्चात मीडिया से मुखातिब दिया बयान और कहां मुझे वर्ष 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्ष 2018 में अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार लगभग 09 वर्षो से अपने तीन कार्यकालों में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में मैंने अपने दायित्वों का सन्निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है। मैं हृदय की गहराईयों से आभारी हूं मान श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी मान श्रीमती सोनिया गांधी जी मान श्री राहुल गांधी जी मान श्रीमती प्रियंका गांधी जी मान. श्री के.सी. वेणुगोपाल जी. मान कु. शैलजा जी, मान श्री भूपेश बघेल जी, मान. डॉ. चंदन यादव जी, मान. श्री सप्तगिरी शंकर उल्का जी, मान श्री विजय जांगीड जी सहित प्रदेश के समस्तपदाधिकारियों का जिनका मार्गदर्शन, व आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है । मेरा यह विचार है कि अब इस पद पर संगठन के किसी अन्य साथी को कार्य करने का अवसर मिलना चाहिये में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में सदैव निष्ठापूर्वक कार्य करता रहूंगा।