
जगदलपुर inn24..एनएमडीसी द्वारा स्थापित स्टील प्लांट में नौकरी की आस लिए वर्षों से संघर्षरत बेटियां महिला आयोग के सुनवाई में आज फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमई नायक ने बताया कि हमने प्रबंधन को स्पष्ट निर्देशित किया था कि बेटियों को उनका अधिकार दिया जाए ,उन्हें नौकरी से वंचित ना किया जाए ,परंतु प्रबंधन इसे न्यायालय में चुनौती देते हुए मामले को लंबित रख दिया है,