Chhattisgarh
आख़िर ? किस बात को लेकर ग्रामीणों ने 1 घंटे नेशनल हाईवे को किया जाम ,,
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास ) जगदलपुर शहर से सटे ग्राम माड़पाल के ग्रामीणों का प्रशासन पर फूटा है गुस्सा , तहसीलदार पटवारी के खिलाफ लगाए नारे और नेशनल हाईवे को किया जाम ,,ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मरघट की जमीन को पटवारी आरआई के द्वारा फर्जी कुटरचना कर इसे निजी भूमि बतलाया गया है ,,
वास्तविकता जांच के पश्चात प्राप्त होगी .. .तहसीलदार ने एक सप्ताह के भीतर जांच का आश्वासन दिया है