Chhattisgarh

आख़िर ? किस बात को लेकर ग्रामीणों ने 1 घंटे नेशनल हाईवे को किया जाम ,,

  1. जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास ) जगदलपुर शहर से सटे ग्राम माड़पाल के ग्रामीणों का प्रशासन पर फूटा है गुस्सा , तहसीलदार पटवारी के खिलाफ लगाए नारे और नेशनल हाईवे को किया जाम ,,ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मरघट की जमीन को पटवारी आरआई के द्वारा फर्जी कुटरचना कर इसे निजी भूमि बतलाया गया है ,,

     

वास्तविकता  जांच के पश्चात प्राप्त होगी .. .तहसीलदार ने एक सप्ताह के भीतर जांच का आश्वासन दिया है

जबकि ग्रामीणों का कहना कि इस जगह को वे वर्षो से मरघट (श्मशान) उपयोग के लिए किया करते है , ग्रामीण मरघट की बांउड्री को तोड़ने से आक्रोशित है प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार पटवारी के ख़िलाफ़  जमकर नारेबाजी की है , लगभग एक घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित किया गया ,जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं , प्रशासन के आश्वासन के पश्चात ग्रामीण वहां से हठे ,, इस दौरान भारी गहमागहमी रही खासकर महिलाएं बड़ी संख्या मे प्रदर्शन कर रही थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *