आकाश साहू बने साहू समाज युवा प्रकोष्ठ संभाग बिलासपुर क़े उपाध्यक्ष
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू जी अखिल भारतीय तैलिय साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सिंह साहू जी एवं युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ बिलासपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी की नियुक्ति युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष महेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया जिसमें शक्ति जिला से परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू समाज लवसरा क़े आकाश साहू को उनके कार्यशैली सामाजिक जागरूकता एवं समाज सेवा क़े कार्य को देखते हुए साहू समाज युवा प्रकोष्ठ संभाग बिलासपुर के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया इस दाइत्व क़े अतिरिक्त भी आकाश साहू केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ छत्तीसगढ़ क़े महासचिव अटल सेना जिला सक्ति जे जिलाध्यक्ष होने क़े साथ साथ ग्राम लवसरा क़े 25 वर्षो से संचालित आशाकीय विद्यालय एच. आर. जी. स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल लवसरा क़े संचालक भी है इस नियुक्ति से उनके परिवारजन एवं ग्राम अंचल मे हर्ष का माहौल है एवं इस नियुक्ति पर आकाश साहू ने टहल सिंह साहू जी संदीप साहू जी पवन साहू जी एवं महेंद्र कुमार ( बंटी ) साहू जी समेत सभी सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया