
जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 05.08. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।दिनांक 05.08.2023 के करीबन 09:30 बजे जरिये मुखबीर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति जिसमें पहला व्यक्ति काला कलर का हाफ टी शर्ट एवं सफेद चड्डा तथा दूसरा व्यक्ति सफेद कलर का हाफ टी शर्ट एवं सफेद चड्डा तथा तीसरा व्यक्ति चौकोर आकृती बना हुआ सफेद पीला टी शर्ट नीला लोवर पहना हट्टा कट्टा हैं, दाढ़ी हैं दो कैरी बैग जिसमें से एक बैग मटमैला कलर तथा दूसरा मेहंदी कलर का है, जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ले जाने के लिए नया बस स्टैण्ड के पीछे रैन बसेरा के सामने खड़े हैं, की सूचना पर हमराह स्टाफ के नया बस स्टैण्ड के पीछे रैन बसेरा के सामने रवाना हुआ मुखबीर के बताये हुलिये के तीन व्यक्ति मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) अक्षय सैनी पिता राकेश सैनी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तेवड़ा पो. मोरना थाना ककरोली जिला मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) (2) मोहम्मद जुनैद पिता मुबारिक जुनैद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तेवड़ा पो. मोरना थाना ककरोली जिला मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) (3) मुन्ना बेनिया उर्फ कालिया पिता लवेन्द्र बेनिया उम्र 27 वर्ष निवासी जयपुर हाटपदा टाउन थाना जयपुर जिला कोरापुट (उड़िसा) का निवासी होना बताये जिनके संयुक्त कब्जे से जिन्होंने गांजा तस्कारी का कार्य करना गवाहों के समक्ष स्वीकार किया तथा उपरोक्त आरोपियो के संयुक्त कब्जे से कुल 22 किलो मादक पदार्थ गांजा, तीन नग मोबाईल, एक नग आईफोन आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, चेकबुक व अन्य दस्तावेज कुल संपत्ती कीमती 3,40,000/- रुपये को जप्त किया गया। उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध थाना बोधघाट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट,
2. कमचरण ठाकुर प्रमोद ठाकुर 3. आरक्षक भूपेन्द्र नेताम युवराज, रवि सरदार