BILASPUR NEWS

अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते आरोपी पकडा गया अटल चौक हरदीकला के पास से की गई गांजा की बरामदगी

बिलासपुर- प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.800 कि.ग्रा कीमती 50000 रूपये की जप्ति।गांजा परिवहन में मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सी.जी.10-4371 कीमती 30000 रूपये किया गया जप्त। 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार। नाम आरोपी – धर्मेंद्र साहू पिता भागवत साहू उम्र 29 वर्ष निवासी हार्दिक कला थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 19.06.2024 के जरिये मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वाराअवैध गांजा परिवहन करते अटल चौक हरदीकला के पास मोटर साइकिल क्रमांक सी.जी. 10-4371 मे आरोपी धर्मेंद्र साहू पकड़ा गया जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, प्रधान आरक्षक 610 शोभित केवट , आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, केशव मार्को एवं जितेंद्र जाधव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *