अवैध नशीले सीरप परिवहन करने वाले युवकों पर बस्तर पुलिस की पुनः बड़ी कार्यवाही.

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज शहर में अवैध नशीली दवाईयों के परिवहन तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि विगत कुछ समय पूर्व से लगातार थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिल रहा था, कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों का तस्करी एवं परिवहन किया जा रहा है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर,कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आसना एन.एच.-30 मार्ग पर चेक पाईंट लगाकर चेक कर रहे थे। कि चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक-सी.जी.07एम.2609 आते मिला। जिसे रोककर कार में सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम-1. विकास कश्यप उर्फ गुरूजी नि. मोतीतालाब पारा जगदलपुर 2. अनिकेत शिवहरे नि. प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर तथा 3. मोनू उर्फ मयंक जैन नि. गायत्री नगर धरमपुरा जगदलपुर का रहने वाले बताये। जिनके कार में रखे चार नग खाकी रंग कार्टुन में अवैध नशीले दवाई सीरप Lykarex-T CADIZ LIFESCIENCE Codeine Cough Syrup 600 नग बोतल मात्रा 60 लीटर प्रत्येक 170-रूपये, कुल कीमती 102000/-रूपये मिला। जिस संबंध में संदेहियों से पुछताछ पर बताये कि संदेही मोनू उर्फ मंयक जैन अपने भाई सम्यक जैन से जेल में मिलने गया। जहाॅ पर सम्यक जैन ने उसे बताया कि पूर्व में पकड़ाये नशील सीरपो में से शेष बचे नशीले दवाई सीरप अनिकेत शिवहरे के घर में रखा है। जिसे निक्की जैन के इच्छापुर स्थित क्रेसर प्लांट में छुपाने के लिये विकास कश्यप उर्फ गुरूजी तीनो मिलकर चार खाकी रंग के कार्टुन को कार में रखकर ले जाना बताये। जिनके संयुक्त अधिपत्य में रखे चार नग खाकी रंग कार्टुन में नशीले दवाई सीरप, 02 नग वीवो कंपनी का मोबाईल, 01 नग रेडमी कंपनी मोबाईल एवं कार को बरामद कर मौके पर विधिवत् जप्त किया गया। प्रकरण में कार्यवाही दौरान आरोपीगण का कृत्य धारा 21(ग), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड हेतु माननीय विशेष न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी. – दिनेशउसेण्डी
प्रआर. – अनिल कन्नौजे, उमेश चंदेल,
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम, रवि सरदार, युवराज सिंह, नकुल नुरूटी।