खुड़िया/लोरमी/मुंगेली. जिले के दूर-दराज अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वनांचल गांव सुरही में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं घायल हालत में वन विभाग के आला अधिकारियों के द्वार नरेश यादव को इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अचानकमार टाईगर रिजर्व इलाके के ग्राम पंचायत सुरही गांव का है, जहां गांव कोशकट्टी विकासखंड कोटा का रहने वाला नरेश यादव 52 वर्ष अपने भाई के यहां गांव सुरही गया हुआ था. उसी दौरान जंगली भालू ने हमला कर नरेश यादव को लहूलुहान करते हुए चेहरे को बुरी तरह नोच डाला.
ग्रामीण नरेश यादव पर भालू के हमले के मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को हुई . जहां वन विभाग के अधिकारियों ने आनन फानन में घायल नरेश यादव को जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया