अचानकमार टाइगर रिजर्व : ATR के जल्दा और सिहावल के बीच दो टाइगरों के बीच संघर्ष, एक टाइगर की मौत

Mungeli,मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए दुखद खबर सामने आई है। रिजर्व क्षेत्र में दो टाइगरों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक टाइगर की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन ग्राम जल्दा और सिंहावल के बीच हुई, जहां क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर दो टाइगर आमने-सामने आ गए। संघर्ष के दौरान एक टाइगर की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एटीआर (ATR) प्रबंधन मौके पर पहुंचा और मृत टाइगर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।इस घटना की पुष्टि मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अरुण पांडेय ने की है। वन विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा संघर्ष के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
वन विभाग ने बताया कि टाइगरों के बीच इस प्रकार की घटनाएं सामान्यतः क्षेत्रीय वर्चस्व और प्रजनन क्षेत्र को लेकर होती हैं।








































