अंडर 14 छत्तीसगढ़ टीम में बस्तर के दो खिलाड़ी आदित्य गुहा और यश यदु का चयन
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..बस्तर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केदार ठाकुर ने बताया की भारतीय किक्रेट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर 14 सेन्ट्रल जोन राज सिंह डुंगरपुर प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टीम में बस्तर के दो खिलाड़ी आदित्य गुहा और यश यदु का चयन कर लिया गया है, यह बस्तर किक्रेट के लिये गौरव की बात है।
यह प्रतियोगिता 1 मई 2023 से 15 मई 2023 तक मेरठ (उत्तरप्रदेश) में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ द्वारा 18 अप्रैल 2023 से आर.डी. सी. ए. ग्राउण्ड रायपुर में कैम्प एवं सलेक्शन मैंच में बस्तर के आदित्य गुहा ने शानदार बल्लेबाजी की, आदित्य दायें हाथ के बल्लेबाज है, धैर्य से बल्लेबाजी करते है, लम्बी पारी खेलने में माहिर है। यश यदु अपने शानदार गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया, यश बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज है। दोनों खिलाडियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिससे इनका चयन छत्तीसगढ़ की अण्डर 14 के टीम में हुआ । इनके चयन होने पर जिला क्रिक्रेट संघ के पदाधिकारी / सदस्यगण / खिलाड़ियों आंनद मोहन मिश्रा, राज कुमार महतो, शिवनारायण महंती, विश्वमोहन मिश्र, प्रेम झा, अनूप मेहरा, सुनील पठारिया, प्रदीप गुहा, शाहिद खान, महेन्द्र साहू, विवेक राय, प्रीतपाल सिंह, करणदीप ने हर्ष व्यक्त करते हुये दोनों खिलाडियों को शुभकामनायें दी है।