हिंदुस्तान में ऐसा विद्यालय जहां बच्चों को भारत की मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए मतदान द्वारा कराया गया चुनाव..


तोकापाल बस्तर (inn24)वर्तमान शिक्षा सत्र के शाला व्यवस्था को संचालित करने के लिए एवं लोकतांत्रिक तरीके को परिचित कराने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तोकापाल में बैलट पेपर के माध्यम से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक कुल 208 मतदाताओं में से 166 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग बैलट पेपर के माध्यम से किया। मतदान का प्रतिशत 80% रहा।
हेड गर्ल के रूप में कृति भोयर, प्रेरणा नेताम ,उमेश्वरी नायक और वैशाली बघेल ने किस्मत आजमाया है। हेड बॉय के रूप में दीनू मौर्य, वीरेंद्र यादव और काव्य मौर्य उम्मीदवार हैं।
स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल के रूप में दीप्ति मौर्य एवं लावण्या पटनायक के बीच मुकाबला है। स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय के रूप में अंश यादव ,दंतु पोयाम और दीपेश कश्यप अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
वर्ष भर के लिए संस्था के सभी बच्चों को चार हाउस में विभाजित किया गया है। इन सभी हाउस में हाउस कैप्टन के रूप में एक बालक और एक बालिका नेतृत्व करेंगे। रेड हाउस के उम्मीदवार हर्षिता सुता, करिश्मा तिवारी ,भूपेंद्र सेठिया और गौरव सिंह भारती हैं।
ब्लू हाउस के उम्मीदवार छबीला कश्यप ,शारदा राठौर, पृथ्वी नाग और साहिल कावड़े के बीच मुकाबला है।
ग्रीन हाउस के उम्मीदवार प्रियांशी बघेल ,तनुजा दास ,अभिषेक कश्यप, नितिन पटेल और सक्षम जैन उम्मीदवार के रूप में है।
येलो हाउस में मुकाबला सृष्टि शर्मा, विपाशा चालकी ,अंश वर्मा, मोहित बघेल और समग्र जैन के बीच है।
संस्था के प्राचार्य एवं इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर विधु शेखर झा ने बताया कि इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया गया। उम्मीदवारों का नामांकन ,नाम वापसी, मतदाता सूची का प्रकाशन, प्रचार, एजेंट नियुक्ति , प्रतीक चिन्ह के साथ मत पत्र, बूथ ,अमिट स्याही से निशान ,पोलिंग के पश्चात मत पेटी की सीलिंग आदि तक की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
मतगणना की कार्यवाही 17 जुलाई को शालेय समय में पूर्ण की जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। परिणाम के प्रति भी सभी में जिज्ञासा देखा जा रहा है।
यह प्रक्रिया शासकीय नियमों के अनुसार हो सके इसके लिए संस्था द्वारा तोकापाल एसडीएम श्री ऋतुराज बिसेन जी निवेदन किया गया था वे आब्जर्वर के रूप में मार्गदर्शन देवें। उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए समय-समय पर मार्गदर्शन दिया और पूरी प्रक्रिया पर बारीक नजर रखे हुए थे। इस प्रक्रिया में रिटर्निंग ऑफिसर संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ,नोडल ऑफिसर उप प्राचार्य इरम रहीम ,पीठासीन अधिकारी श्री देवी सिंह एवं याकूब तिर्की थे।
मतदान एवं मतगणना अधिकारी 1,2,3 के रूप में सोनाक्षी मजूमदार, रूपिंदर कौर, प्रियंका वर्मा सतपथी ,अपर्णा मिगलानी ,सरिता यादव ,राजीव सिंह, मानसी बघेल, अपर्णा सिंह ,ज्योत्सना कश्यप, तनय घोष, मोहनीश पांडे ,पंकज मूर्ति एवं अमित सुबुद्धि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पर है। संस्था के अन्य स्टाफ सहयोगी के रुप में कार्यरत हैं।
मतदान के पश्चात मतगणना परिणाम जो 17 जुलाई मंगलवार को होना है इसका इंतजार सभी उम्मीदवार, विद्यार्थी एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *