हादसा/कोरबा/ क्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….
कोरबा – जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढेलवाडीह के समीप जेंजरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाईड्रा (क्रेन) ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है पिछले कुछ घंटे से शव को सड़क पर रखकर लोग आंदोलन कर रहे हैं । घटना की सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है । प्रदर्शनकारियों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजन काफी आक्रोशित में हैं मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है खबर लिखे जाने तक चक्का जाम जारी है जल्दी आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।