Chhattisgarh

सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव महापर्व कार्यक्रम की बैठक संपन्न..

 

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास)सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर द्वारा जगन्नाथ मंदिर में बैठक हुई जिसमें सम्मानित ब्राह्मण जनों ने उपस्थिति होकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव 10मई दिन शुक्रवार को महापर्व कार्यक्रम पर सभी ने मार्गदर्शन व विचार रखे। सबसे पहले संजीव शर्मा संभागीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से विचार रखें उसके बाद अवधेश शुक्ला ने बताया कि भगवान परशुराम ब्राह्मणों के आराध्य देव है इसके लिए जगदलपुर में निवासरत सभी ब्राह्मणों को सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए।के के द्विवेदी ने अपना विचारों में बताया कि इसके लिए हम सबको मेहनत करके हर ब्राह्मण परिवार से संपर्क करना चाहिए और उनको इस कार्यक्रम में शामिल करें। वरिष्ठ समाजसेवी पुलक भट्टाचार्य ने भी हमारी संस्कृति और ब्राह्मणों के लिए भगवान परशुराम हम सब के आदर्श हैं इसलिए हमको उनके कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहिए। आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने भी कहा कि सभी ब्राह्मणों को एकत्रित होकर सब परिवार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें। कौशिक शुक्ला ने भी कहा कि हम सबको मिलकर एकता के रूप में कार्य करें जिससे ब्राह्मण समाज मजबूत हो। नीलम मिश्रा अध्यक्ष महिला मंच ने भी बताया कि हम ब्राह्मण समाज के सभी बहनों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोड़ेंगे मातृशक्ति भी पूरी ताकत के साथ कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाएंगे। रंजीत पांडे ने कहा कि ब्राह्मणों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए सभी को मिलजुल कर अपनी ताकत बढ़ाए। अशोक मुखर्जी अध्यक्ष बंगीय ब्राह्मण समाज हमारे समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला था उन्होंने कहा कि यह चीज हमारी नई पीढ़ी को भी बताने की जरूरत है। अरुण पाठक मिथिला समाज ने भी कहा कि हर ब्राह्मण को भगवान परशुराम के लिए तन मन ढंग से सहयोग करें जिससे हमारी पहचान संस्कृति बरकरार रहे। वरिष्ठ सदस्य सकलेश पांडे ने भी कहा कि युवा पीढ़ी को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोड़े। सुधीर दुबे ने कहा कि हम सबको आज ही से इस कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क करना चाहिए जिससे हम समाज के हर सदस्य को जोड़ सकें। बैठक के अंत में अनिल शुक्ला कविराज ने भगवान परशुराम पर ओजस्वी कविता सुनाकर सब में जोश भरा और संकल्प की भावना से कार्यक्रम करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित आरणयक ब्राह्मण समाज उत्कल समाज कान्यकुब्ज समाज सरयुपारी समाज बंगीय ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ी सरयूपारी समाज मिथिला ब्राह्मण समाज सनाढ्य ब्राह्मण समाज राजस्थानी ब्राह्मण समाज भूमिहार ब्राह्मण समाज मैथिल ब्राह्मण समाज तेलुगू ब्राह्मण समाज कन्नड ब्राह्मण समाज भोजपुरी ब्राह्मण समाज विंध्य ब्राह्मण समाज सभी समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *