Chhattisgarh

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ट्विंकल का किया सम्मान – कृषि विश्वविद्यालय की टॉपर रही शहर की बेटी ट्विंकल हारून को भेंट किया स्मृति चिन्ह

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24.सोमवार सुबह शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तथा कृषि विश्वविद्यालय की टॉपर ट्विंकल हारून को स्मृति चिन्ह भेंटकर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सम्मानित किया। वार्ड की बेटी के सम्मान समारोह का साक्षी बनने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। विधायक श्री जैन ने ट्विंकल की उपलब्धि को राज्य, जिले तथा शहर की बताते उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ज्ञात हो कि सुश्री ट्विंकल हारून ने वर्ष 2018- 19 में रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी हार्टिकल्चर की परीक्षा में टापर के तौर पर गोल्ड मेडल अर्जित किया है। श्री जैन ने कांग्रेस के शासन में बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बिशप सामुएल सूना, रेव. लारेन्स दास, अनिल हारून, मीना हारून, सूर्य कुमार हारून, किरण हारून, एसके हारून, राजकमल हारून, जोयल बेचक, महेंद्र प्रकाश हरि, बीनू नाथ, योगेश सेथ, प्रेम दास, बिप्लब मंडल, विजेंद्र पीटर, विजय लक्ष्मी मंडल, उषा हारून, प्रिस्किला सेथ, मोनिका मंडल, राजू रंगारी, उदयनाथ जेम्स, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन वार्ड के युवा पार्षद सूर्या पाणि ने किया। पार्षद सूर्या पाणि ने संचालन के मध्य वार्ड की अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने खूब प्रेरित किया।

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!