श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कल बांकीमोंगरा में , आज निकाले जाएंगे निशान यात्रा
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कल बांकीमोंगरा में , आज निकाले जाएंगे निशान यात्रा
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कल बांकीमोंगरा में , आज निकाले जाएंगे निशान यात्रा
छत्तीसगढ़ / कोरबा बांकीमोंगरा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांकीमोंगरा के मैथाणी वाटिका में कल दिनांक 1 दिसंबर 2023 को शुक्रवार को एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया है वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक है श्री श्याम कराने वाले , श्री बाला जी बुलाने वाले हैं । वहीं इस कार्यक्रम में सभी श्री श्याम प्रेमियों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने के लिए श्री श्याम दिवाने मित्र मंडल बांकीमोंगरा द्वारा निवेदक किया गया है । कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हमारे नगर बांकीमोंगरा में बड़े ही धूमधाम से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन कराते आ रहे हैं जिसमें नगर के साथ – साथ कोरबा , चांपा – जांजगीर , शक्ति , बिलासपुर , रायपुर अंबिकापुर , सुरजपुर सहित अन्य जिलों से भी श्री श्याम प्रेमी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे हैं ।
Also Read:- दबंग लोगों की पहली पसंद बनकर इलेक्ट्रिक अवतार में हुई लॉन्च Nano की धांसू कार,टनाटन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिलेंगे मात्र इतनी कीमत में
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कल बांकीमोंगरा में , आज निकाले जाएंगे निशान यात्रा
वहीं इस के माध्यम से श्री श्याम बाबा को रिझाने छत्तीसगढ़ एवं बाहर से कलाकार पहुंचते हैं और कार्यक्रम में शामिल श्री श्याम प्रेमियों को झुमने – नाचने में मग्न कर देते हैं । इसी कड़ी में कल दिनांक 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार को भी श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन रखा गया जिसमें श्याम को रिझाने , श्याम के दिवाने कोलकाता से रवि बेरीवाल , भोपाल से निशा द्विवेदी , राजनांदगांव से निखिल – श्याम का हमारे बांकीमोंगरा नगर में आगमन हो रहे हैं जिनके द्वारा भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होगा । इससे पहले आज गुरुवार शाम को श्री श्याम निशान यात्रा निकाले जाएंगे यह यात्रा श्री राम मंदिर परिसर से कार्यक्रम स्थल मैथाणी वाटिका तक निकाले जाएंगे । कार्यक्रम के दौरान अलौकिक श्रंगार , अखंड ज्योति , छप्पन भोग , फुलों की होली , इत्र वर्षा , श्याम खजाना , श्री श्याम रसोई भी होंगे । कार्यक्रम दिनांक 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक ।
श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव कल बांकीमोंगरा में , आज निकाले जाएंगे निशान यात्रा