AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

शेयर मार्केट में पैसा लकाकर रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष           

नाम आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ जिला सांगरगढ बिलाईगढ छ0ग0

अपराध क्रमांक & 186@2024 धारा 420 भादवि 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी अपने पुत्र डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ घटना दिनांक 17/12/2023 को जैजैपुर आकर प्रार्थी एवं गवाहो को ऑनलाईन व्यपार करता हॅू आप लोगो को कई गुना लाभ दुंगा कहकर झांसा मे लेकर करीबन 15,50,000 रू की ठगी प्रार्थी एवं गवाहो को धोखे मे रखकर रकम दोगुना करने का लालच देकर किया है । प्रकरण मे आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ को आज दिनांक 24/10/2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण में आरोपी डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ फरार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *