शराब के नशे में ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर घुसा घर में, बांकी मोगरा क्षेत्र की घटना
राजू सैनी
लापरवाही पूर्वक शराबी चालक वाहन चलाते हुए ट्रिप ट्रेलर जा घुसा ग्रामीण के घर में – कोरबा जिले बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो नंबर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक घर में शराबी चालक ने तेज रफ्तार ट्रक को ले घुसाया । आपको आज दोपहर करीबन 3 बजे बांकीमोंगरा क्षेत्र के दो नंबर में एक ट्रक CG- 12 S – 0822 के चालक नशे में चूर था । बंगदेवा से छुराकछार कि ओर जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक चलाते हुए घर में जा घुसा घर के अंदर मौजूद परिवार के लोग बाल- बाल बचे । वहीं घटना कि सुचना मिलते ही आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने कुदकर अपने जान बचाया वहीं ट्रक ड्राईवर बांकीमोंगरा पुलिस के कब्जे में है । साथ ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस ट्रक मालिक को सूचना दे दिया गया उनके आने के बाद ही आगे कि कार्यवाही होगा ।