AAj Tak Ki khabarExclusiveIndia News Update

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर में महिलाओं के ‘यौन उत्पीड़न’ वाले बयान पर जारी हुआ था नोटिस

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है. खबर है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के दिए ‘यौन उत्पीड़न’ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले भी राहुल को नोटिस भेजा था.

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन राहुल गांधी नेकहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. पुलिस ने राहुल से उन महिलाओं की डिटेल देने की लिए भी कहा था.

https://twitter.com/ANI/status/1637315503331966976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1637315503331966976%7Ctwgr%5E2d295b6f6ad3dd247fb0323efa064c8d962bcfcf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fdelhi-police-congress-rahul-gandhi-connection-with-information-on-sexual-harassment-victims-bharat-jodo-yatra-2361916

पुलिस ने कहा कि हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे इस बारे में ही जानकारी लेने आए हैं ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 15 मार्च को मामले की जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की लेकिन ‘विफल’ रही और 16 मार्च को नोटिस भेजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *