
राहत की खबर – बन रही डगर इमली छापर में सड़क निर्माण का कार्य हुआ शुरू, कुछ दिन आवाजाही में हो सकती है परेशानी
सतपाल सिंह
इमली छापर में सड़क निर्माण का कार्य हुआ शुरू, कुछ दिन आवाजाही में हो सकती है परेशानी..
कोरबा – जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत इमली छापर चौक से कुचेना मोड तक के जर्जर और गढ्डों से भरे सड़क के अस्थाई डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। डामरीकरण से पूर्व सड़क के बड़े बड़े गढ्डों को भरने बेस बनाया गया। जिसके बाद आज डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। होली का त्यौहार पड़ जाने की वजह से कार्य में एक दो दिन की देरी हुई अन्यथा पी डब्ल्यू डी द्वारा इस कार्य को और पहले शुरू करा दिया जाता। बेस बनाकर डामरीकरण कार्य में लगभग दो से चार दिन का समय लग सकता है ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही कुछ दिन मुश्किल भरी हो सकती है। आपको बता दें बीते लगभग 4 से अधिक वर्षों से कोरबा कुसमुंडा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमे इतने ही वर्षो तक कुचेना मोड से इमली छापर तक की सड़क की स्थिति जस के तस रही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। बीते वर्ष एसईसीएल कुसमुंडा के सिविल विभाग द्वारा लाखों के टेंडर जारी कर यहां केवल खाना पूर्ति की गई जो दो दिन नही टिकी। बावजूद इसके चार साल तक किसी के कान में कोई जूं नहीं रेंगी। प्रशासन भी चिर निद्रा में सोया हुआ था। जिससे लोग बेहद परेशान हुए। अब कोरबा विधायक और मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर पी डब्ल्यू डी द्वारा कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर बचे हुए पेंच को फिलहाल नए टेंडर होने तक अस्थाई रूप से डामरीकरण कर लोगों को आवागमन में राहत देने यह मार्ग बनाया जा रहा है। निश्चित रूप से यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कुसमुंडा से सतपाल सिंह की खबर।