मिस इंडिया में टॉप 7 पर CG की बेटी : अब बॉलीवुड में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी अदिति, सफलता पाने में मां का बड़ा हाथ

छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं. ऐसी ही एक बेटी अदिति शर्मा ने छत्तीसगढ़ का नाम मिस इंडिया जैसे बड़े मंच पर रोशन किया और मिस इंडिया में टॉप 7 पोजीशन हासिल की है. मॉडलिंग के साथ-साथ अदिति फिल्मों मे एक्टिंग का शौक रखती हैं. आने वाले समय में अदिति अब बॉलीवुड में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते नजर आएंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए अदिति शर्मा ने कहा कि बहुत मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है. कई बार मैं ऑडिशन दे रही थी. काफी प्रयास किया है. उसके बाद कुछ न कुछ छूट जाता था. मैं जब भी वापस आती थी तो मुझे लगता था कब मैं आगे बढूंगी. कब लोग मेरा स्वागत करेंगे. अब मुझे यह मौका मिला है. जब मैंने अपने राज्य का नाम रोशन किया है. छत्तीसगढ़ के टॉप 7 में मैंने अपना स्थान प्राप्त किया और मेरा वेलकम हुआ है.

उन्होंने कहा, मैं बहुत ज्यादा ग्रेटफूल हूं. जो भी मुझे प्यार दे रहा है. इज्जत दे रहा है. सभी का मैं आभार व्यक्त करती हूं. सपने देखा करती थी. मुझको क्या करना है. मुझको भी स्पीड में आगे बढ़ना है. इसको भी स्पीड में आगे बढ़ना है. तो स्पीड में एक्टर बनी है. उन्होंने कहां कि हम टॉप 7 में आए हैं. टॉप 7 में जब मेरा नाम आया तब मैं अपना नाम सुनकर इतना खुश नहीं हुई थी जितका छत्तीसगढ़़ नाम सुनकर खुशी हुई. हमारे राज्य का नाम इतना आगे बढ़े लोगों को पता चले कि छत्तीसगढ़ क्या है. छत्तीसगढ़ में कैसा टैलेंट है. इसका मेरा वन ऑफ द को पूरा करने के लिए कदम उठाएं और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें. अपने परिवार का नाम रोशन करें.

अदिति ने बताया, इस मुकाम को हासिल करने में मेरी मां का बहुत बड़ा हाथ है. जब 8 महीने की थी तब मेरी मम्मी का डाइवोर्स हो गया था. उन्होंने मुझे ऐसे बड़ा किया है कि निडर होकर जीना सिखाया. किसी से भी डरना नहीं सिखाया है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो बन पड़े वह करना, उन्होंने मुझे हर तरह का सपोर्ट किया है. उसी के कारण आज मैं अपने मम्मी के बदौलत खड़ी हूं और आगे बढ़ती जा रही हूं. उन्होंने अपने डाइवोर्स के बाद मुझे आगे बढ़ाया और हर तरीके से हमेशा हम लोगों को सपोर्ट करती रहेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *