ChhattisgarhJanjgir Champa
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर द्वारा किया गया शरबत का वितरण

जांजगीर-चांपा अमृत संदेश मारवाड़ी समाज लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं रहता इसकी मिसाल आज मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा नैला जांजगीर ने पेश की भारी बारिश में भी जागृति शाखा द्वारा परशुराम जयंती की शोभायात्रा में शाखा की महिलाओं ने बेल का शरबत और रूहअफजा पिलाया। अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पावन अवसर पर मंच सदस्यो ने घरों से बेल तोड़ कर उनका शरबत बनाया गया । जोकि स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 1500 गिलास बेल शरबत और 500 गिलास रुहाफजा का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में अग्निशिखा महाराज जी ने स्पेशल बुलाकर बेल का शरबत पिया। रैली में सभी लोगों ने जागृति शाखा की बहुत तारीफ की ।मंच के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।