
मांग पर नही दिया जा रहा ध्यान, लगातार चार दिन से गेवरा साइलो निर्माण का काम बंद करवा धरने पर बैठे ग्रामीण, विधायक पुरषोत्तम कंवर से की मुलाकात….
कोरबा – २ वर्ष बीत जाने के बाद भी SECL गेवरा प्रबंधन की मंशा मन गांव के ग्रामीणों के लिए साफ दिखाई नही पड़ती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है।
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव में SECL गेवरा द्वारा साइलो का निर्माण किया जा रहा है,SECL गेवरा द्वारा इस प्रोजेक्ट को बनाने में करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं इस प्रोजेक्ट की वजह से आसपास रह रहें ग्रामीण आने वाले समय में काफी दिक्कतो का सामना भी करेंगे, इसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा २ वर्ष पूर्व हो इस साइलो के निर्माण का विरोध बड़े पैमाने पर किया गया था, उस समय प्रशासन, गेवरा प्रबंधन और ग्रामीणों में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में मन गांव के ग्रामीणों को अन्यत्र बसावट देने की बात कही गई थी, परंतु आज साइलो निर्माण अपनी पूर्णता की ओर है बावजूद इसके ग्रामीणों के हाथ अब भी खाली है, ऐसे में ग्रामीणों ने क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में गेवरा साइलो निर्माण के विरोध में बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है, बीते सोमवार से यह आंदोलन चल रहा है, जिसके तहत साइलो निर्माण का काम कर रही समानता कंपनी का काम पूर्ण रूप से बंद करवा दिया गया है। ग्रामीणों की मांग है की उनके विस्थापन को लेकर प्रशासन और प्रबंधन के द्वारा स्थाई निराकरण नहीं किया जाता तब तक साइलो निर्माण का कार्य पूर्णता बंद रहेगा।