
महिला को छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी रामकुमार उर्फ कोंदा निवासी पड़रिया को भेजा गया न्यायिक रिमांड में आरोपी के विरूद्ध धारा 452, 354 भादवि के तहत की गई कार्यवाही महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी रामकुमार उर्फ कोंदा द्वारा पीड़िता के घर अंदर घुसकर बुरी नियत से हाथ बांह पकड़ कर बेइज्ती करने के नियत से जमीन में गिरा दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में दिनांक 18.06.23 को आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रामकुमार उर्फ कोंदा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 18.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा सहायक उपनिरीक्षक भगवती प्रसाद खांडेकर आरक्षक प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा।