भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 10वीं पास उम्मीदवार यहां करें अप्लाई

भारतीय नौसेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में इंडियन नेवी ने अग्निवीर एम आर-म्यूशियन की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी, जिसकी आखिरी तारीख 2 जुलाई 2023 है। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जा सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2023 के लिए योग्यता
इंडियन नेवी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ आवेदक का जन्म 1 नवंबर 2002 से पहले और 30 अप्रैल 2006 के बाद नहीं होना चाहिए।  साथ ही महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों का अविवाहित होना भी बेहद जरूरी है। अगर आप शादीशुदा हैं तो भर्ती से संबंधित सभी योग्यता होने के बावजूद आप इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया 
एमआर म्यूजिशियन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। इस दौरान किसी तरह की एप्लिकेशन फीस नहीं भरनी होगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग, फिजिकल स्टैंडर्ड और मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *