भाजपा की गुटबाजी चरम पर,, आपस मे ही एक दूसरे से सर्वश्रेष्ठ दिखाने की होड़ मची है..जावेद खान

युवा मोर्चा का निगम में प्रदर्शन आपसी अंतर्कलह का करा रहा दर्शन-जावेद खान

 

जगदलपुर inn24..एआईसीसी के बस्तर लोकसभा एलडीएम कोऑर्डिनेटर एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने निगम कार्यालय के समक्ष युवा मोर्चा के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदर्शन युवा मोर्चा का कम पूर्व विधायक का ज्यादा लग रहा था और भाजपा की अंतर्कलह का घड़ा इस कदर भर चुका है कि अब बाहर छलकने लगा है और शहर को यह दिखने भी लगा है,जिस प्रकार से नगर निगम की सामान्य सभा के दौरान भाजपा की गुटबाजी पूरे शहर ने देखी उससे तो यह बात साफ जाहिर होती है किस शहर तो कचरा मुक्त है लेकिन भाजपाइयों के दिमाग गुटबाजी रूपी कचरा युक्त है क्योंकि युवा मोर्चा का प्रदर्शन जो कि नाम मात्र के लिए युवा मोर्चा का था जो बाद में पूर्व विधायक के प्रदर्शन के रूप में बदल गया वह तो यही बताता है कि बस्तर भाजपा में किस तरह से नगर मंडल और जिला मंडल के बीच तलवारे खींची हुई है और समय-समय पर एक दूसरे को नीचा दिखाने या यूं कहें स्वयं को दूसरे से सर्वश्रेष्ठ दिखाने नौटंकी चरम पर है। एक तरफ नगर निगम के सामान्य सभा के अंदर भाजपा के पार्षद बतौली बाजी करते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्षदों की बतौली बाजी को सच साबित करने और उनकी निष्क्रियता को उजागर करने पूर्व विधायक शहर भर में कचरा ठेला घुमा कर निगम कार्यालय पहुंच जाते हैं जो इस बात को बल देता है की पूर्व विधायक और उनके समर्थक युवा मोर्चा के सदस्य यह मानते हैं कि भाजपा पार्षद निगम में पूर्णतः निष्क्रिय साबित हुए हैं या फिर यह बात भाजपाइयों को माननी पड़ेगी कि एक दूसरे को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की होड़ इस क़दर बढ़ चुकी है गुटबाजी का स्तर इतना ऊंचा हो चुका है कि भाजपा संगठन में कोई किसी को रास नहीं आ रहा जनता सब देख रही है और जनता यह जान भी रही है कि कचरा कहां और किसके दिमाग में बसा है क्योंकि शहर में लगातार डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है,चौक चौराहों पर से निरंतर कचरा उठाने का कार्य निगम की जेसीबी कर रही है,महापौर स्वयं सुबह से निगम क्षेत्र का भ्रमण कर कचरा संग्रहण सूपरवाईजरों के संपर्क में रहती हैं और मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की कल्पना को गड़बो नवा जगदलपुर की तर्ज पर मूर्त रूप देने जगदलपुर नगर निगम कार्य कर रही है परंतु प्रधानमंत्री जी के इस स्वच्छ भारत अभियान पर केवल आपसी गुटबाजी और नूरा कुश्ती कर स्वयं भाजपाई ही पानी फेर रहे हैं जबकि जगदलपुर नगर निगम के कार्यों की गूंज दिल्ली तक है और अनेकों बार निगम को स्वच्छता के लिए केन्द्र ने पुरस्कृत भी किया है,ऐसे में जनता भी कल के प्रदर्शन से एक बात तो अच्छे से समझ गई है यह प्रदर्शन कांग्रेस की निगम सरकार के खिलाफ कतई नहीं था यह तो निगम में बैठे भाजपा के पार्षदों की निष्क्रियता और आपसी गुटबाजी का परिणाम था यदि ऐसा नहीं होता तो इस प्रदर्शन में भाजपाई पार्षददल के नेताप्रतिपक्ष और पार्षदगण तो जरूर नजर आते परंतु ऐसा नहीं हुआ अब तो यह बात भी कहने में गुरेज नहीं है कि नगर मंडल भाजपा और जिला भाजपा की इस लड़ाई में कहीं पूर्व विधायक विधानसभा टिकट की दावेदारी को छोड़ निगम में नेतृत्व करने का मन तो नहीं बना रहे भाजपा प्रभारी ओम माथुर जी को इन बहुमुखी प्रतिभाओं की समीक्षा कर निगम में किस्मत आजमाने हरी झंडी दे ही देना चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *