Trending News

बीच सड़क से निकल रहा था घोड़ा, तेज़ रफ्तार बाइक आई और घोड़े के नीचे से निकल गई, फिर जो हुआ, फटी रह जाएंगी आंखें

इंटरनेट पर अबतक आपने एक्सीडेंट के तमाम वीडियो देखें होंगे. कई बार तो एक्सीडेंट के वीडियो इतने भयावह होते हैं कि वो हमारे दिल को झकझोर कर रख देते हैं. आपने गाड़ियों के साथ दूसरी गाड़ियों का और गाड़ियों से इंसानों को टकराते हुए तो बहुत बार देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी किसी गाड़ी और घो़ड़े के बीच एक्सीडेंट होते हुए देखा है. अगर नहीं देखा, तो ये वीडियो आपके होश उड़ा देगा. इस वीडियो में एक घोड़े (Horse) और एक बाइक सवार की टक्कर होते हुए दिखाया गया है. लेकिन आगे जो हुआ वो देख आप हिल जाएंगे. ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना मध्य प्रदेश के देवास की है.

https://twitter.com/IamSuVidha/status/1648936783462424576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648936783462424576%7Ctwgr%5E3f975b038a394bef0667398768eadd26f17672e8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fbike-collided-with-horse-then-bike-passed-out-under-the-horse-what-happened-next-will-leave-you-shocked-see-viral-video-3964289

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घुड़सवार सड़क पार कर रहा है, तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार उधर से गुजरता है और वो इतनी तेज़ रफ्तार में होता है कि बाइक में न ही ब्रेक लगा पाता है और न ही गाड़ी की स्पीड को धीमा कर पाता और सीधे जाकर घोड़े से बुरी तरह भिड़ जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार घोड़े के आगे और पीछे के दोनों पैरों के बीच से निकल जाता है और कुछ ही दूरी पर आगे जाकर चारों खाने चित हो जाता है. उसकी बाइक अलग जाकर गिरती है और वो दूसरी ओर जाकर गिरता है. बाइक सवार को देखकर साफ लग रहा है कि वो बुरी तरह से घायल हो गया है, क्योंकि वो काफी देर तक उठा ही नहीं.

इसके अलावा आप देखेंगे कि घोड़ा भी बाइक से टकराते ही बुरी तरह सड़क पर उछलकर गिरता है और साथ ही घोड़े पर सवार शख्स भी सड़क पर बुरी तरह से गिरता है. घोड़ा किसी तरह उठकर खड़ा हो जाता है और वहां से भागने लगता है, वो शख्स भी उठकर खड़ा जाता है. इस वीडियो को ट्विटर पर @IamSuVidha नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *