Chhattisgarh

बस्तर में उमड़ा जनसैलाब गांधी परिवार का जादू बरकरार -सुशील मौर्य

 

जगदलपुर – inn24 (रविंद्र दास)कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सुनने ग्राम पंचायत बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में उमड़ा एतिहासिक जनसैलाब को देखकर राहुल गांधी गदगद हुए,एक बार फिर बस्तर की जनता ने बता दिया कि उनके जीवन में गांधी परिवार की क्या अहमियत है और बस्तर की जनता राहुल गांधी से कितना प्रेम करती है उक्त बातें शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है,सुशील ने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार शासन और प्रशासन की मदद से अथक प्रयासों के बाद भी बस्तर की जनता के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति ना तो प्यार जगा पाए और ना ही विश्वास बना पाए, यह बात आज की कांग्रेस उपाध्यक्ष वायनाड सांसद राहुल गांधी की ऐतिहासिक जनसभा से स्पष्ट हो गई क्योंकि डबल इंजन की मोदी की सरकार बस्तर की जनता को राहुल गांधी की सभा में आने से रोक नहीं पाए बस्तर की जनता राहुल गांधी को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप में प्रेम के साधन संसाधन से सभा स्थल पहुंची और पूरी गंभीरता के साथ राहुल गांधी की बातों को सुनी और कांग्रेस के न्याय पत्र पर अपना विश्वास जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को अपना मत देने का वादा कर लौटी है, कांग्रेस आज विपक्ष में है नशासन का सहयोग न प्रशासन की कोई मदद बावजूद इसके 60 हजार से ज्यादा की संख्या में राहुल गांधी की सभा में बस्तर के लोगों को एक मंच के नीचे इकट्ठा कर इतिहास रचने का कार्य किया है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सुशील ने आज की राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने में सभी कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठों ब्लॉक पदाधिकारीयों आम बस्तर के नागरिकों एवं सभा में पहुंचे पत्रकार बंधुओ तथा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *