Chhattisgarh

बच्चे देश के भावी निर्माता है भविष्य में आगे बढ़ने के लिए ऐसा प्लेटफॉम आपके जीवन मे बहुत ही कारगर साबित होगा – राजीव शर्मा

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24.जगतु माहरा शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्व.भागीरथी दास महानन्दी की स्मृति में सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था बस्तर माटी द्वारा आयोजित वाल पेन्टिंग,कैलीग्राफी, अबेकस,ड्रामा,स्पोकन इंग्लिश सहित विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने सर्वप्रथम श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। तथा इस समर केम्प में सहभागी बनने वाले बच्चों से कहा कि अपनी प्रतिभा को दिखाने का या एक अच्छा प्लेटफार्म है आप अपने प्रतिभा को किसी के माध्यम से देश प्रदेश तक पहुंचा सकते हैं में आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और इस कार्यक्रम में सेवा ही बनने की और आयोजन समिति के द्वारा किए गए इस सफल और रचनात्मक कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाए देता हूं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि शहर की प्रथम नागरिक सफीरा साहू, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए प्रतिभागी बच्चों इस समर केम्प में सहभागी बनने के लिये हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह रहे मौजूद…
पार्षद बी ललीता राव, रतन व्यास,गोवर्धन पाणिग्राही,प्राचार्य रामकुमार सर,भूमिका निषाद, नीलिमा मानिकपुरी, कविता बिजोलिया मैम, धीरज कश्यप, सुजाता महाराणा, नूपुर महानंदी, केतन महानंदी,ज्योति ओवेद, सविता देवांगन, शिवशंकर पिल्ले, धीरज दास, निर्मल सिंह राजपूत, पायल तिवारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राये व बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे। इस

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!