पूछता है बस्तर 25 जनवरी 2022 को आत्मदाह किये व्यक्ति द्वारा मृत्यु पूर्व दिए बयान में 2 लोगों के नाम पर आज तक कार्यवाहीं क्यों नहीं हुई..नरेंद्र भवानी
25 जनवरी 2022 को महारानी अस्पताल सामने युवक ने अपने आप को जलाया था जिसके बाद हुई थी उसकी मृत्यु मामले पड़ा ठन्डे बस्ते मे कराएंगे केस री ओपन - नरेन्द्र भवानी

आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 2022 के 25 जनवरी महारानी अस्पताल के सामने पान दूकान संचालित करने वाला अपने आप को आग लगा लिया था जिसमे वह 60 प्रतिशत से जय्दा जलकर झुलस गया था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी किन्तु मृतक ने मृत्यु से पहले अपना बयान दर्ज तात्कालीन नगर पुलिस अधिक्षक जी के पास अपना बयान दर्ज कर दो लोगो के नाम बताकर उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर आत्म हत्या करने को मजबूर हुवा था ,जिसपर मामला भी बना एवं बयान इस प्रकार था ! इस बयान में उसने दुकान के सामने रहने वाले रोहित शर्मा और मेघा शर्मा द्वारा दी गई प्रताड़ना के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात कही थी। इस मामले में पहले पुलिस ने मारपीट व अन्य धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। इसके बाद अब युवक की मौत के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था ! जिसके बाद कलम की हेर फेर से कुछ समय की गिरफ़्तारी फिर जमानत का खेल भी चला पर पीड़ितों को न्याय नहीं मिला ऊपर से आज एक साल से जय्दा का समय बितने के बाद भी सबूत होने के बाद भी मामला ठन्डे बस्ते मे पड़ा है !
भवानी ने काहा है की मामले को दुबारा केस री ओपन कर जांच कर न्यायालय मे पोलिस पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने काम करने का कष्ट करें इसके लिए बहुत जल्द नगर पोलिस अधिक्षक जी को देंगे ज्ञापन ताकि आरोपी बक्से ना जाए और पोलिस पर भरोसा भी आम जनता कर सके !